Highlights

बाबा पंडित

गुप्त नवरात्रि

  • 12 Jul 2021
  • इस बार आषाढ़ी गुप्त नवरात्रि 11 जुलाई से 18 जुलाई 2021 तक रहेगी।

  • यथाशक्ति ,यथायोग्यता परमशक्ति की साधना करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है।
  • प्रवृति के अनुसार दस महाविद्या के तीन समूह हैं पहला- सौम्य कोटि (त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, मातंगी, कमला)
  • दूसरा- उग्र कोटि (काली, छिन्न्मस्ता, धूमावती, बगलामुखी) तीसरा- सौम्य-उग्र कोटि (तारा और त्रिपुर भैरवी)।
  • साधना को गोपनीय रखा जाता है। साधक को केवल अपने गुरु से ही साधना की चर्चा करने की अनुमति होती है।
  • यदि कोई गृहस्थ व्यक्ति गुरु की आज्ञा और मार्गदर्शन में साधनाएं करें तो उन्हें ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए सात्विक जीवन जीना होता है।
  • पूरे नौ दिन अपना खान पान और आहार सात्विक रखें।