Highlights

इंदौर

गुम किशोर-किशोरी को चंद घंटों में ढूंढ निकाला

  • 07 Nov 2024

इंदौर। पुलिस थाना राऊ में अलग-अलग जगह से एक बालक और एक किशोर वय की बालिका के गुम हो जाने पर परिजनों की शिकायत पर कुछ ही घंटों में तलाश कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से बच्चों के परिजनों ने आभार प्रकट किया है।
थाना प्रभारी राजपालसिंह राठौर के अनुसार  गत 4 नवंबर को झूलेलाल नगर और कमलनगर से एक 12 साल के बालक एवं 13 साल की बालिका के गुम हो जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। दोनों नाबालिग थे इसलिए मामले की  गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों  को अवगत करवाकर एसआई दारा सिंह मुजाल्दे, एएसआई मो. अमीन खान, प्र. आर. प्रेम नारायण, बलराम चौहान, निलेश सुरालकर, अजय चौहान, आर. देवेंद्र, शमंक तिवारी, जितेंद्र, सुनील एवं महिला आरक्षक  ज्योति त्रिपाठी की टीम गठित की गई। टीम ने कार्यवाही शुरू करते हुए वायरलेस पर प्रसारण करवाया। टीम के अथक प्रयास करने पर कई सारे कैमरे खंगालने के बाद बालिका को भोपाल से एवं बालक को इंदौर रेलवे स्टेशन से सकुशल दस्तयाब किया गया। परिजनों को सकुशल बच्चे मिलने पर उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया।