Highlights

इंदौर

गोमाता को पौष्टिक आहार के लिए गौशाला में चना चुरी भेंट की

  • 06 Oct 2021

इंदौर। संस्था गो-सेवा संकल्प व कामधेनु सेवा समिति ने श्राद्ध पक्ष में गोसेवार्थ हेतु पंचकुईया मोक्षधाम समिति द्वारा संचालित गोशाला में 10 बोरी ( 500 किलो ) चना चुरी भेट की। संस्था के राजेंद्र असावा व बुरहानुद्दीन शकरूवाला ने बताया की चना चुरी गोमाता के गोग्रास भूसे में मिलाकर गोमाता को खिलाने हेतु अर्पित की गई। श्राद्ध पक्ष में किया गया गोसेवार्थ कार्य व दिया गया गोग्रास हमारे पितरो को आत्मिक शांति प्रदान करता है व हमको आनंद की  आध्यात्मिक अनुभूति देता है व सद्कार्य करने कि ऊर्जा प्रदान करता है साथ ही सुख संपति वैभव की प्राप्ति कराता है।? इस अवसर पर ललित बाहेती, चन्द्रशेखर पसारी, गोपाल राठी, गोविंद बियानी सहित गोभक्त उपस्थित थे।