इंदौर। रेलवे स्टेशन क्षेत्र को सजाने के लिए यहां लगी सौ के लगभग गुमटियां हटा दी गई। गुमटीवालों को पटेल पुल में व्यवस्थित बसा दिया गया लेकिन फुटपाथ पर धंधा करने वाले नए लोग आकर डट गए हैं। इनकी वजह से सड़क जाम हो जाती है।
यशवंत प्लाजा तिराहे से झाबुआ टॉवर जाने वाली सड़क पर अब भी 50 से ज्यादा गुमटियां रेलवे कालोनी से सटकर लगी है। इन्हें हटाने की योजना लाल बस्ते में चली गई है। झाबुआ टॉवर के पास बसों का कब्जा है तो शास्त्री ब्रिज के स्टेशन वाले हिस्से पर मंगते भिखारियों और टाटा मैजिक वालों का कब्जा है।
इंदौर
गुमटियां हटी तो सड़क पर डट गए, स्टेशन के सामने फुटपाथ पर डटे हैं
- 24 Feb 2022