Highlights

मनोरंजन

गाय को चारा खिलाने के बाद अब अक्षय कुमार को जंगल मे दिखा टाइगर

  • 18 Jan 2022

अक्षय कुमार इस वक्त परिवार के साथ राजस्थान के सवाई माधोपुर में छुट्टियां मना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बेटी नितारा के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह गाय को चारा खिलाते दिखे थे। नितारा थोड़ी डरी हुई थीं जिसके बाद अक्षय बेटी को गले लगा लेते हैं। उस वीडियो के साथ अक्षय बताते हैं कि वह बच्चों को जंगल में टाइगर दिखाना चाहते हैं। अब उनकी यह ख्वाहिश भी पूरी हो गई है। अक्षय ने वीडियो शेयर किया है जिसमें जंगल में टाइगर टहल रहा है। बैकग्राउंड में अक्षय की आवाज सुनी जा सकती हैं जिसमें वह धीमी आवाज में सभी से शांत रहने के लिए कहते हैं।