Highlights

इंदौर

गेर को लेकर रुट तय लेकिन काम अब भी अधूरा, हुड़दंगियों पर होगी सख्त कार्रवाई

  • 14 Mar 2022

इंदौर। शहर की पहचान बन चुकी रंगपंचमी की गेर इस बार कुछ खास होगी। वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना के चलते प्रशासन ने गेर को निरस्त कर दिया था। लेकिन इस बार इस गेर का रंग कुछ अलग ही होगा। गेर देखने के लिए शहर के आसपास की भी जनता आती है। इसलिए भीड़ के हिसाब से सारी व्यवस्था और रोड चौड़ीकरण के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर को लेकर रूट तय हो गया है। टोरी कॉर्नर से लोहार पट्टी, इतवारिया बाजार, सीतलामाता बाजार, गौराकुंड चौराहा, खजूरी बाजार होते हुए राजबाड़ा से गोपाल मंदिर रोड और सराफा होते हुए गेर और फागयात्रा निकलेगी। वही इस मार्ग पर पुलिस प्रशासन द्वारा 200 सीसीटीवी कैमरे और 5 से अधिक ड्रोन की व्यवस्था भी की गई है जिस कारण आने वाली भीड़ में हुड़दंग करने वालों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
अब तक पूरा नहीं हुआ है सड़क का काम
हालांकि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कारण हटाए गए बाधक निर्माण और सड़क ठीक करने का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। टोरी कॉर्नर से मल्हारगंज स्थित छोटा गणपति तक की सड़क का रंगपंचमी के पहले ठीक होना मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं गौराकुंड से राजबाड़ा तक की रोड के दोनों हिस्सों के काम को जल्द पूरा कराने को कहा गया। लेकिन अब तक काफी काम बाकी है। ऐसे में निगम अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क का काम पूरा करना होगा। गेर मार्ग टोरी कॉर्नर से मल्हारगंज स्थित छोटा गणपति, गौराकुंड चौराहा, खजूरी बाजार और राजबाड़ा तक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है। ऐसे में इस रोड पर से गेर और यात्रा निकालना मुश्किल हो जाएगा।
होली और शबे बारात का त्योहार एक ही दिन होने से इंदौर पुलिस ने नया एक्शन प्लान तैयार किया है। कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने शुक्रवार रात इस संबंध में न्यू कंट्रोल रूम में कमिश्नरी के अंदर आने वाले 35 थाना प्रभारियों की बैठक ली। इसमें एसीपी राजेश हिंगणकर और सभी 9 डीसीपी मौजूद थे। कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारियों को जिला प्रशासन, नगर निगम की टीम,आम जनता के साथ संवाद करने के दिशा-निर्देश भी दिए हैं।