Highlights

विविध क्षेत्र

गुरुग्राम के पास ये खूबसूरत मंदिर हैं खूब फेमस

  • 17 Jul 2023

दिल्ली-एनसीआर का गुरुग्राम एक ऐसी जगह है जहां पर बड़ी कम्पनियों, मॉल और कैफे के अलावा कई पुराने और फेमस मंदिर हैं। इन मंदिरों में दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इन मंदिरों को लेकर सभी की अलग-अलग मान्यताएं हैं। ऐसे में यहां जानिए गुरुग्राम के फेमस मंदिर 
सीता राम मंदिर
गुड़गांव के अशोक विहार क्षेत्र में स्थित, सीता राम मंदिर गुड़गांव के सबसे खूबसूरत मंदिरों में से एक है। यह मंदिर सुबह 5 बजे से 12 बजे और शाम 4 बजे से 9 बजे तक खुला रहता है। दिन के समय में ये मंदिर बंद रहता है।
इस्कॉन टेम्पल
इस्कॉन भगवान कृष्ण को समर्पित एक मंदिर है। गुरुग्राम का ये मंदिर पूरी तरह से खूबसूरती से बनाया गया है। यहां का मुख्य आकर्षण राधा माधव की मूर्ति है, जो हिंदू पौराणिक कथाओं में प्रेम का शाश्वत प्रतीक है। मंदिर सुबह 4:30 से शाम 8:30 बजे तक खुला रहता है। 
साईं का आंगन मंदिर
उत्तर भारत के सबसे फेमस साईं बाबा मंदिरों में से एक है। इसके हरे-भरे लॉन से लेकर परिसर में लगे 'नीम के पेड़' तक, मन शांत करने के लिए ये जगह बेस्ट है। मंदिर सुशांत लोक फेज 1 गुरुग्राम में है। 
शीतला माता मंदिर
हिंदू देवी, शीतला मां को समर्पित, यह मंदिर गुरुग्राम के फेमस मंदिरों में से एक है। भक्तों का मानना ​​है कि अगर उनकी पूजा आस्था के साथ की जाए तो पीड़ित को बीमारी से छुटकारा मिल जाता है। इसके अलावा माता-पिता अपने बच्चे के मुंडन समारोह के लिए भी मंदिर जाते हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान