इंदौर। नगर निगम ने करीब तीन साल पहले ग्रेटर कैलाश रोड को संवारा था, लेकिन उस दौरान करीब तीस दुकानों को हटाने का मामला उलझन में रह गया था। कल निगम की टीम ने वहां दुकानदारों को हटने के लिए नोटिस दे दिए हैं। वहीं अन्य माकेर्टों के दुकानदारों के लिए वैकल्पिक स्थान ढूंढे जा रहे हैं, ताकि उन्हें वहां शिफ्ट कराया जा सके।
शहर के कई क्षेत्रों में सडक चौड़ीकरण और लेफ्ट टर्न को बेहतर बनाने के काम नगर निगम जनकार्य विभाग की टीमों द्वारा किए जा रहे हैं। मालवा मिल, नवलखा, अग्रसेन और देवास नाका से लेकर कई स्थानों पर काम चल रहे हैं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक ग्रेटर कैलाश रोड पर एक हिस्से में करीब तीस से ज्यादा दुकानें फुटपाथ के समीप लगी हुई हैं। पूर्व में भी इन्हें हटाने की तैयारी थी, लेकिन मामला अटक गया था। निगम ने संबंधित दुकानदारों को नोटिस देकर हटने को कहा है। उक्त सडक को संवारने के लिए निगम ने करोड़ों की राशि खर्च की थी और आदर्श सडक पर कई आयोजन हो चुके हैं।
इंदौर
ग्रेटर कैलाश रोड के दुकानदार भी हटेंगे, वैकल्पिक स्थानों की तलाश
- 04 Feb 2022