ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तुस्याना गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। चारों के शव एक कमरे में पड़े थे। कमरे से गैस रिसाव की बदबू आने पर पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो सभी लोग मृत थे। पुलिस दम घुटने से मौत होने की आशंका जता रही है।
सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से हाथरस के सराय सिकंद्राराऊ के रहने वाले 30 वर्षीय चंद्रेश अपनी 28 वर्षीय पत्नी निशा, 22 वर्षीय भाई राजेश और 19 वर्षीय बहन बबली के साथ तुस्याना गांव में पवन के मकान में किराये पर रहता था। चंद्रेश जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करता था, जबकि राजेश परांठे की ठेली लगाता था।
मकान मालिक पवन ने शुक्रवार की देर शाम पुलिस को सूचना दी कि उनके कमरे से गैस रिसाव की बदबू आ रही है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर देखा तो कमरे में परिवार के सभी लोग मृत पड़े थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण पता चल सकेगा। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर फैल गई।
साभार लाइव हिन्दुस्तान