तीन दिन से सेवादार बनकर रुके थे महिला-पुरुष, बेहोशी की हालत में मिले चार लोग
ग्वालियर। गुरुद्वारे में जहरखुरानी का मामला सामने आया है। आरोपी महिला-पुरुष पिछले तीन दिन से सेवादार बनकर रुके हुए थे। सुबह उन्होंने खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया। खाना खाते ही प्रमुख सेवादार और अन्य तीन की हालत बिगडऩे लगी। सुबह चारों लोग बेहोशी की हालत में मिले। घटना ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र स्थित रेहट में दशमेश गढ़ शंकर लंगर साहिब गुरुद्वारा की है।
पुलिस के मुताबिक गुरुद्वारे में सरदार हरवंशी मुख्य सेवादार हैं। उनके साथ बलकार सिंह, परमवीर सिंह और गुरुप्रीत सिंह भी रहते हैं। सुबह जब स्थानीय लोग गुरुद्वारे में अरदास करने पहुंचे, तो यहां सरदार हरवंशी समेत चारों बेहोश पड़े थे। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के बाद गुरुप्रीत को होश आ गया है, जबकि मुख्य सेवादार समेत दो अन्य अभी भी बेहोश हैं।
महिला-पुरुष ने बनाया था खाना
गुरुप्रीत ने बताया कि तीन दिन से गुरुद्वारे पर एक सरदार, एक महिला व बच्ची ठहरे हुए थे। वह गुरुद्वारे में रहकर सेवा कर रहे थे। शुक्रवार रात उन्होंने ही खाना बनाया था। सभी ने मिलकर खाना खाया। इसके बाद जब होश आया, तो खुद को अस्पताल में पाया।
नकदी, मोबाइल व अन्य सामान ले गए
बताया गया है कि आरोपी महिला-पुरुष गुरुद्वारे से करीब 30 हजार रुपए नकदी, चारों के मोबाइल व जेब में रखे रुपए समेत अन्य सामान ले गए। गुरुद्वारे की दानपेटी भी टूटी मिली है। पुलिस संदेहियों की तलाश में हाइवे पर लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।
खाने का सैंपल जांच के लिए भेजा
घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि गुरुद्वारे में नशीला पदार्थ मिला खाना खिलाने से मुख्य सेवादार व उनके अन्य साथी बेहोश हुए थे। इनमें से एक को होश आ गया है। पता चला है कि आरोपी गुरुद्वारे से नकदी व अन्य सामान ले गए हैं। उनकी तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी चेक कर रहे हैं।
ग्वालियर
गुरुद्वारे में जहरखुरानी, एक गंभीर
- 25 Aug 2023