ग्रीन फटाखो का इस्तेमाल करे,अपनी प्रकृति को ना भूलें पर्यावरण के अनुकूल मनाये दिवाली
विनी आहुजा
इंदौर। आज दिवाली का त्यौहार है,घर हो या दुकान हो या हो शहर का कोई भी स्थान हर जगह साज सजावट दिखाई दे रही है।पुरा शहर जगमगा रहा है और करीब दो साल बाद दिवाली का त्योहार मनाने की खुशी, लोगों के चेहरे पर दिखाई दे रही है।बच्चों के साथ साथ बड़ो मे भी काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।
इसके साथ ही फटाखो की दुकाने भी साज सज्जा के साथ लगी हुई है,पर ये जो फटाखे है पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं।इसलिये ग्रीन फटाखे की दिवाली मनाई जाना चाहिये।चूँकि ग्रीन फटाखो को बनाने मे पर्यावरण को दूषित करनेवाले रसायन का उपयोग नही होता, इसमे एल्यूमिनियम,बैरियम,पोटेशियम,नाईट्रट और कार्बन का इस्तेमाल नही किया जाता।इससे 30 से 40 फीसदी पर्यावरण प्रदूषण मे कमी आ जाती हैं,इसलिये इस दिवाली ग्रीन फटाखो का इस्तेमाल करे।जिससे शहर मे प्रदूषण कम हो।प्रदूषण के द्वारा लोगो के स्वास्थ्य को बहुत हानि होती है,इससे ही कई बीमारियों का जन्म होता है।इसलिये हम स्वयं अपनी प्रकृती को बचाने का प्रयास करें,और संकल्प लें कि ये दिवाली ग्रीन फटाखो की दिवाली हो,जिससे सभी स्वस्थ रहकर प्रकृति को बचाये रखें।साथ ही दूसरों को भी ग्रीन दिवाली मनाने के लिये प्रेरित करे।
ग्रीन फटाखो के ऊपर ग्रीन क्रेकर्स अलग से लिखा हुआ होगा,एक हरा निशान बना होगा।फटाखो मे ग्रीन क्रेकर्स लिखा देखकर ही खरीदें।
बात मुद्दे की
ग्रीन दिवाली मनाकर प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाये
- 04 Nov 2021