Highlights

इंदौर

ग्रीनपार्क कॉलोनी में बिजली समस्या से रहवासियों में आक्रोश

  • 16 May 2024

इंदौर। इन दिनों गर्मी अपने तेवर दिखा रही है, हर घर में बिजली की खपत बड़ी हुई है। ग्रीन पार्क में बिजली विभाग की गैर जिम्मेदारी से किसी भी दिन बड़ा हादसा हो जाएगा । इसे लेकर बाक पंचायत के रहवासियों में खासा आक्रोश है।एक प्रेस बयान में युवक कांग्रेस के  प्रदेश महासचिव सरफराज अंसारी ने बताया कि ग्रीनपार्क कॉलोनी में  एल.टी. केबल बिजली विभाग वालों ने लगा रखी है ,उसमें जगह-जगह जॉइंट लगे हुए हैं। केबल की हालत ऐसी हो गई है कि वह लटक कर इतने नीचे आ गई की कोई भी उसे छू सकता है। गर्मी की वजह से लोड ज्यादा हुआ है, यह केबल लोड झेल नहीं पा रही। आए दिन कहीं भी फाल्ट हो रहे हैं। इसकी वजह से पूरी बांक पंचायत में घंटों लाइट गुल रहती है। गर्मी की वजह से लोगों का जीना मुश्किल होता जा रहा है। बाक पंचायत में जितनी डीपी लगी है,  सभी में लोड अधिक है उनकी हालत भी किसी से छिपी हुई नहीं है । मेंटेनेंस यहां नाम का भी नहीं हो रहा है, सबसे ज्यादा खतरा तो जर्जर एलटी केबल से है।ग्रीनपार्क कॉलोनी के रहवासी बिजली कम्पनी की उदासीनता के चलते परेशान हो रहे हैं, क्योंकि समस्याओं का ठोस समाधान अधिकारी कर नहीं पा रहे हैं।बता दें एलटी केबल से क्षेत्र में बिजली सप्लाई हो रही उसमें इतने जॉइंट लगे हैं की बता नहीं सकते। जॉइंट की वजह से फॉल्ट होता रहता है। केबलें नीचे लटकी हुई है,किसी भी दिन कोई बड़ी जनहानि यहां हो सकती है। बिजली विभाग के सिरपुर जोन के एई आरके गुप्त से पूर्व में भी कई बार शिकायत कर चुके हे,उसके बाद भी बाक पंचायत की डीपी, केवल, वोल्टेज और डीपी बॉक्स की समस्याओं का निराकरण आज तक नही किया गया है। उपसरपंच शहजाद बाबा, पंच  आसिफ खान,सरफराज अंसारी,इमरान कुरैशी,खलील मुल्तानी,जाकिर खान,शादाब पटेल,साजिद शेख, पंच जाकिर हुसैन,अबुजर बेलिम ने कहा अगर कभी भी कोई हादसा हुआ तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी श्री गुप्ता की रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी एक सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सिरपुर जोन पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।