Highlights

भोपाल

गैर भाजपा शासित राज्यों में रणनीति बनाएंगे शिवराज

  • 13 Feb 2024

आज पश्चिम बंगाल, कल ओडिशा में करेंगे लोकसभा चुनाव की बैठक
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान गैर भाजपा शासित राज्यों में लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे। शिवराज  पश्चिम बंगाल और ओडिशा में एक दिवसीय दौरे पर हैं। यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के क्षेत्र में बैठकें करेंगे। शिवराज  कोलकाता में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठकों में शामिल होंगे। इसके बाद हावड़ा के जिला भाजपा कार्यालय में बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करेंगे। शाम को कोलकाता में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे। मंगलवार सुबह कोलकाता से ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचकर लोकसभा चुनाव की बैठकों में शामिल होंगे।
दक्षिण के राज्यों का दौरा कर चुके हैं शिवराज-
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में दक्षिण भारत के तीन राज्यों में शामिल हो चुके हैं। वे तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु गए थे। 26 जनवरी को इस यात्रा का समापन हो गया।
पब्लिक कनेक्ट इमेज का फायदा लेगी पार्टी
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि शिवराज सिंह चौहान का पब्लिक से जुड़ने का अंदाज सबसे अलग है। 18 साल तक मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने मामा और भाई की जो इमेज बनाई है, उसे न केवल मध्यप्रदेश बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी सराहा जाता है।
मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद भी वे किसी भी राज्य के दौरे पर जाते हैं तो वहां बच्चों और महिलाओं से एमपी की तरह ही मिलते हैं। उन्हें दक्षिण के राज्यों में भी बच्चों ने मामा कहकर संबोधित किया। बीजेपी शिवराज की इस इमेज को अब उन राज्यों में उपयोग करने जा रही है, जहां गैर भाजपाई सरकारें हैं।
दो दिन पहले पीएम मोदी से की थी मुलाकात-
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की दो दिन पहले संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई है। गुरुवार को शिवराज अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी के लाड़कुई में गांव चलो अभियान के तहत रात्रि विश्राम करने वाले थे, लेकिन अचानक उन्हें दिल्ली से बुलावा आ गया।