Highlights

इंदौर

ग्रामीण एसपी मुख्यालय सुचारू होगा

  • 01 Jan 2022

इंदौर। इंदौर देहात के रूप में पहली बार एसपी पोस्टिंग की गई है। जहां अब तक तहसील कार्यालय था अब वहां इंदौर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय शुरू होगा। लिहाजा महू, देपालपुर, सांवेर, हातोद, तहसील सहित13 थानों के सुपर विजन ऑफिस यही से संचालित होगा।  
महानगर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में नई पुलिस व्यवस्था लागू की गई है ग्रामीण क्षेत्र के 13 पुलिस थानों के लिए नवगत पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह विर्दे ने गुरुवार देर शाम को  तहसील के विभिन्न पुलिस थानों का दौरा कर निरीक्षण किया साथ ही आगामी आदेश के बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अब पुरानी तहसील कार्यालय पर बनाए गए एसपी कार्यालय पर बैठेंगे। पुलिस अधीक्षक के अंडर में देहात के करीब 13 थाने होंगे बीती रात पुलिस अधीक्षक ने महू किशनगंज  बडग़ोण्डा मानपुर ओर एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ एडिशनल एसपी पुनीत गहलोत एसडीओपी विनोद कुमार शर्मा कोतवाली थाना प्रभारी कुलदीप खत्री किशनगंज थाना प्रभारी अरुण कुमार सोलंकी बडग़ोण्डा थाना प्रभारी अमित कुमार मौजूद थे पुलिस अधीक्षक ने तहसील की कानून व्यवस्था स्टाफ कार्यालय आदि की जानकारी ली तथा नए वर्ष को लेकर सख्ती से पेश आने को कहा है इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए की कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए उनका सख्ती से पालन कराया जाए रात 11 बजे बाद कहीं भी किसी भी तरह का आयोजन ना होने दें अगर कोई हुड़दंगी शहर में बेवजह घूम रहा है या फिर कानून व्यवस्था बिगाड़ रहा है उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है।