साहिबगंज. झारखंड के साहिबगंज जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल को बंधक बनाकर उनका सिर मुंडवा दिया और फिर उनके गले में जूतों की माला डालकर गांव में घुमाया. इसके बाद उन दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया गया. जहां से मौका मिलते ही वे दोनों भाग निकले.
ये घटना मंगलवार रात की है. दरअसल, बरहरवा का एक युवक एक आदिवासी युवती से मुलाकात करने रांगा थाना क्षेत्र के चंदोला पहाड़ गांव में स्थित लड़की के घर पहुंचा था. इस बात की भनक स्थानीय ग्रामीणों को लग गई. इसी के चलते ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और उनका सिर मुंड़वा कर जूते की माला पहना दी. मामला यहीं शांत नहीं हुआ.
गांववालों ने इसके बाद दोनों को पूरे गांव में घुमाया. रात हो जाने पर उन दोनों को एक घर में बंद कर दिया. किसी तरह से प्रेमी युगल मौका देखकर वहां से भाग निकले. तब जाकर उन दोनों की जान बची. इस मामले की जानकारी पुलिस को भी है. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
झारखण्ड
ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को बंधक बना सिर मुंडवा दिया, जूतों की माला डालकर गांव में घुमाया
- 15 Jul 2021