Highlights

इंदौर

गेर मार्ग पर सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

  • 28 Mar 2024

 ड्रोन से होगी निगरानी, भवनों पर तैनात रहेंगे सशस्त्र बल
इंदौर। रंगपंचमी पर शहर में निकलने वाली परंपरागत गेर और फाग यात्रा के दौरान सुरक्षा और सतर्कता के कड़े प्रबंध रहेंगे। गेर मार्ग पर ऊंचे भवनों पर सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे वहीं राजवाड़ा क्षेत्र में ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी के साथ चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। दो हजार से झ्यादा जवानों और अधिकारियों को लगाया जा रहा है। पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने बताया कि गेर के दौरान सुरक्षा के पु ता प्रबंध रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे गेर मार्ग को सेक्टर के रूप में विभाजित कर सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। सेक्टर वाईज कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा और सीसीटीवी और वीडियो कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखी जाएगी। सुरक्षा प्रबंध के लिए पूरे मार्ग पर दो डीसीपी को नोडल अफसर बनाया गया है। गेर में गड़बड़ी करने वाले तत्वों और हथियार रखने वालों पर स त कार्रवाई होगी। शराब पीकर शांति भंग करने वालों के विरूद्व भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। गेर में यदि कोई हथियार लेकर पहुंचा तो उसके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करते हुए सीधे जेल भेज दिया जाएगा। एडीसीपी,एसीपी स्तर के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था जोनवार संभालेंगे। गेर मार्ग पर ऊंचे भवनों पर सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे। राजवाड़ा के ऊप से वरिष्ठ अफसर निगाह रखेंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि संबंधित विभाग नगर निगम,स्वास्थ एवं लोक निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित करवाएंगे। संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी सभी स्वागत मंच रोड के एक ही तरफ लगवाए जाएंगे। गेर में आदर्श आचार संहिता का पालन करना होगा। इसके तहत किसी भी तरह के राजनैतिक दलों के चिन्ह,बैनर,पोस्टर आदि का प्रर्दशन नहीं किया जा सकेगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजवाड़ा क्षेत्र में खासकर महिलाओं और युवतियों के साथ छेडखानी या अन्य हरकतें न हों इसके लिए महिला थाना प्रभारी के साथ महिला आरक्षकों की सादी वर्दी में भी तैनाती के आदेश दे दिए गए हैं।