कोराना काल में एनजीओ ने हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण रोल निभाया
इंदौर । कोराना काल में जब चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था, स्वास्थ्य सेवाए गड़बड़ा गई थी और लोग दवा,गोली,इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए हर तरफ परेशान हो रहे थे,ऐसे बुरे दौर में गैर सरकारी संस्थाओं ने सामाजिकता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ये निष्कर्ष विभिन्न वक्ताओं के है,जो उन्होंने डेवलपमेंट फाउंडेशन और समाज कार्य महाविद्यालय के संयुक्त रूप से संस्था परिसर में आयोजित गैर सरकारी संस्थाओं के राज्य स्तरीय सम्मेलन के है।इस सम्मेलन में इंदौर सहित नागदा देवास, धार,मंदसौर पन्ना, राजगढ़, भोपाल आदि शहरों के 40 से अधिक एनजीओ के संचालक और प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस मौके पर आयकर उपायुक्त ,भोपाल श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि टेक्नोलॉजी के मामले में आयकर विभाग बहुत रिच है और उसकी अपनी वेबसाइट है ,जहा पर आयकर रिटर्न संबंधी सभी जानकारियां उपलब्ध है।विभाग ने अपना लीगल सेल भी बनाया है। हालाकि हर एनजीओ को भी आयकर रिटर्न भरना जरूरी है। हर एनजीओ का अपना पेन कार्ड होना चाहिए।इस मौके पर श्री अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों द्वारा आयकर संबंधी पूछे गए सवालों के विस्तृत जवाब दिए।
संचालन किया अतुल कार्णिक ने । आभार माना रामेश्वर गुप्ता ने।सम्मेलन में विजय बंसल,शफी शेख,अश्विन खरे,अनिल मोड़क, प्रो. मीनाक्षिकार,प्रो.सुधा जैन, सुबोध भोरसकर, परमानंद चुग, शबीर हुसैन,अशोक मित्तल सहित बड़ी संख्या में गणमानाय नागरिक उपस्थित थे।
इंदौर
गैर सरकारी संस्थाओं का राज्यस्तरीय सम्मेलन
- 28 Feb 2022