बजरंग दल ने दिया आवेदन; पुलिस बोली- गरबा पंडालों पर रहेगी कड़ी निगरानी
इंदौर। औद्योगिक नगरी में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल ने थाना सेक्टर एक प्रभारी पीथमपुर को आवेदन दिया कि पीथमपुर तहसील में आगामी नवरात्रि गरबा महोत्सव में किसी भी हिंदू विरोधी को गरबा और पंडालों में आना वर्जित है।
बजरंग दल मालवा प्रांत उपाध्यक्ष मनीष चौबे ने बताया कि अखिल आर्यवत संघ आंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा गरबा महोत्सव में गैर हिन्दू वर्जित है। इस महोत्सव में बिना परिचय पत्र दिखाए गरबा महोत्सव में प्रवेश न दिया जाए। हिन्दू महिलाएं संस्कृतिक परिवेश परिधान में ही प्रवेश दिया जाए। पीथमपुर थाना प्रभारी संतोष दुधी ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि पुलिस गरबा पंडालों पर चाक चौबंद व्यवस्था रखेगी। ऐसे विरोधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर तहसील मंत्री राकेश पटेल, नगर अध्यक्ष जीतू सोलंकी, नगर मीडिया प्रभारी अंकित त्रिपाठी, विशाल वर्मा, भारत मीणा, अर्जुन राणा, विशाल मालवीय, अर्जुन सिसोदिया, आकाश प्रजापति, रोहित मालवी , सोनू निगम, सोनू पथरिया, मुकेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, अर्जुन मीणा, विक्की गुप्ता, राकेश लोधी, सुनील वर्मा, कृष्ण कुमार आकाश मिश्रा सहित पद अधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
इंदौर
गैर हिन्दुओं के गरबा पंडालों में नहीं दें प्रवेश
- 01 Oct 2024