अलग-अलग स्थानों पर हुई घटना
इंदौर। दो लोगों की गिरने से मौत हो गई। इसमें से एक महिला तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरी। उसे उपचार के लिए आसपास के एमवाय अस्पताल ले गए। देर रात उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। महिला कैंसर अस्पताल में ही सफाई का काम करती थी।
एमआईजी पुलिस के मुताबिक सोमनाथ की चाल में रहने वाली हेमा बाई (40) पति गंगाराम की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। पति गंगाराम के मुताबिक गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे उन्हें नीचे से शोर की आवाज आई। जब वह बाहर निकलकर आए तो पत्नी सडक़ पर पड़ी हुई थी। हेमा के पति गंगाराम ने बताया कि उसके दोनों हाथ एक्सीडेंट के चलते काम नहीं करते। बेटा रितिक गंगाराम को खाना खिला रहा था। वहीं एक बेटा मोनू छप्पन दुकान पर था।
कैंसर अस्पताल में थी सफाईकर्मी
हेमा कैंसर अस्पताल में सफाईकर्मी का काम करती है। हेमा शाम को छह बजे के लगभग घर आई थी। इसके बाद करीब साढ़े सात बजे बाद वह बाथरुम में गई। वहां से निकलकर मुंडेर के पास पहुंची। तभी हादसे का शिकार हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि पति पहले डॉल्फिन अस्पताल में काम करते थे। लेकिन एक्सीडेंट के बाद वह घर पर नहीं थे। हेमा का परिवार मूल रूप से गुना के पास का रहने वाला है। परिवार यहां तीसरी मंजिल पर किराये से रहता है।
इसी प्रकार आजाद नगर में रहने वाले दिव्यांग केदार (52) पुत्र जयराम मालवीय अपने घर की तीसरी मंजिल पर बाथरुम के पास बेसुध हालत में पड़े मिले। पत्नी कंपनी से देर शाम घर आई तो पति को बेसुध पड़ा हुआ देख अस्पताल लेकर पहुंची। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि केदार पहले किराने की दुकान पर काम करते थे। कोरोना कॉल में उनका पैर काटना पड़ा। इसके बाद वह घर पर ही रहते थे। केदार के दो बच्चे हैं। जो देवास के पास गांव में ही रहते हैं।
इंदौर
गिरने से सफाईकर्मी महिला और दिव्यांग की मौत
- 11 Aug 2023