Highlights

इंदौर

गिरफ्त में आई 5 युवतियों में 3 युवतियों की आईडी (पहचान पत्र) संदिग्ध

  • 15 Nov 2021

इन्दौर।  एक दिन पहले इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में जिस रैकेट पर दबिश देकर पुलिस 11 युवक - युवतियों को गिरफ्तार किया था। उस मामले में अब बड़े खुलासे सामने आ रहे है।  वही पुलिस के सामने ये जानकारी भी आई थी कि लव होटल में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा पिछले 3 महीने से चल रहा था। 
पुलिस ने गिरफ्त में आये युवक युवतियों की पहचान के साथ ही पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है। दरअसल, लव होटल पर दबिश के दौरान जिन दो दलालों को गिरफ्तार किया गया है उनके तार पिछले साल की बड़ी कार्रवाई से जुड़े है जिसमे पुलिस ने अवैध तरीके से बांग्लादेश से लाई गई युवतियों सहित कई लोगो पर शिकंजा कसा था। वही पुलिस की हालिया कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई तीन युवतियों की पहचान को लेकर कई सवाल उठ रहे है जिसकी जांच पुलिस कर रही है। 
विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी की माने तो सेक्स रैकेट में लिप्त युवक युवतियों से पूछताछ में पता चला है कि सितंबर 2020 में पुलिस ने जो सेक्स रैकेट पकड़ा था उसकी मुख्य आरोपी मीना और शैजल थी। दोनों के जेल में जाने के बाद उनका ऑटो ड्रायवर जो लड़कियों को लाता ले जाता था और एक महिला आरोपी का लड़के ने फिर से अन्य दलालों से संपर्क साधकर पिछले 2 महीने से फिर से धंधा शुरू कर दिया था। वही गिरफ्त में आई 5 युवतियों में 3 युवतियों की आईडी (पहचान पत्र) संदिग्ध है। तीनो बंगाल और मुंबई की जिनकी जांच की जा रही है। वही पुलिस मानव तस्करी के एंगल से भी पूरे मामले की जांच कर रही है।  पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियों पर अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती है इसके अलावा पुलिस ये भी पता लगाने में जुटी है कि कही संदिग्ध युवतियों के तार बांग्लादेश से तो नही जुड़े है।