इंदौर। गत दिनों बाणगंगा इलाके में कोचिंग संस्थान की टीचर की ब्लैकमेलिंग से प्रताडि़त होकर छात्र गौरव हाड़ा ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। मामले में न्याय की गुहार लगाने मृतक छात्र के परिजन आज 27 अगस्त को कैंडल मार्च निकालेंगे। यह कैंडल मार्च शाम 7 बजे से परदेशीपुरा से पाटनीपुरा तक निकाला जाएगा।
इस कैंडल मार्च में भारी संख्या में सामाजिक और न्याय प्रिय संगठनों के शांमिल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि इसी मार्ग पर वह कोटिचंग सेंटर भी है, जहां उक्त टीचर गौवर को पढ़ाती थी। उक्त कोचिंग सेंटर के नीचे भी मौन धारण कर श्रद्धाजंली दी जाएगी। पीडि़त के पिता राजू निवासी फर्शीवाली गली भागीरथपुरा ने बताया कि छात्र ने 5 अगस्त को आत्महत्या की थी। उसे नंदानगर रोड नंबर 12 स्थित कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने आत्महत्या के लिए प्रेरित किया था। पढ़ाई के दौरान छात्र की शिक्षिका से दोस्ती हो गई थी। दोनों कई बार घुमने भी गए थे। छात्र ने शिक्षिका पर करीब 5 लाख रुपए खर्च किए थे। बार-बार पैसों की मांग से तंग आकर जब छात्र ने मेलजोल बंद कर दिया तो कथित शिक्षिका ने दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद महिला थाने में छात्र को प्रताडि़त किया था। बमुश्किल महिला पुलिस को 50 हजार रुपए देकर छात्र को उसके पिता ने छुड़वाया था। मामले में लेनदेन के आरोप लगने पर एडिशनल पुलिस उपायुक्त प्रियंका डूडवे ने पुलिसकर्मियों और मृतक के परिजनों को बयान लिए थे। बयान के बाद जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। उधर, बाणगंगा पुलिस ने शिक्षिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
इंदौर
गौरव हाड़ा के परिजन आज निकालेंगे कैंडल मार्च
- 27 Aug 2024