इंदौर। बैंक के सामने से स्कूटर की डिक्की से हुई करीब एक लाख रुपए चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लिया है। उससे हुई पूछताछ में पता चला कि उसने गोल्ड लोन लिया था और वह चुका नहीं पा रहा था लोन चुराने के लिए ही उसने वारदात को अंजाम दिया था।
गत 29 अगस्त को सुनील कुमार निवासी मानस मेंशन अपार्टमेंट पलसीकर कालोनी स्कूटर की डिक्की में पैसे रख कर बैंक में आरटीजीएस करवाने जा रहा था। पलसीकर कालोनी माणिकबाग रोड की बैंक शाखा पर पहुंचा। एक्टीवा को बैंक के गेट के बाहर खडी कर बैंक के अंदर गया था। बैंक से आरटीजीएस करवा कर स्कूटर के पास आया और चेक बुक रखने के लिए एक्टीवा की डिक्की खोली रुपए नगदी 98,700 रुपए गायब थे। जूनी इंदौर पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। सीसीटीवी कैमरों के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहन की पहचान हो गई। ये वाहन राधेश्याम, महालक्ष्मी नगर रोड का निकला। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि घर के गहने मूथूट फायनेंस में जमा है जिनको छुडवाने के लिये चोरी की थी। आरोपी राधेश्याम के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटर जब्त कर चोरी के 98,700 रुपए नकदी भी जब्त कर लिए गए हैं। आरोपी राधेश्याम शर्मा को गिरफ्तार किया गया।
एक और वारदात कबूली
आरोपी राधेश्याम द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष महिन्द्रा कोटक बैंक के बाहर वल्लभ गार्डन के पास खातीवाला टेंक इन्दौर में खडी स्कूटर की डिक्की से 70,000 रुपए भी उसने ही चुराए थे। उक्त प्रकरण में भी आरोपी राधेश्याम से 12,300 रुपए बरामद किए गए हैं।
इंदौर
गोल्ड लोन चुकाने के लिए की थी चोरी, स्कूटर की डिक्की से हुई एक लाख रुपए उड़ाने वाला पकड़ाया
- 05 Sep 2023