Highlights

मनोरंजन

गोल्डन गिल्टरी साड़ी में रुबीना दिलाइक ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर

  • 10 Nov 2021

एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक सोशल मीडिया पर एक्टिव स्टार्स में से एक हैं। एक्ट्रेस फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो रुबीना गोल्डन गिल्टरी साड़ी में नजर आ रही है। इसके साथ एक्ट्रेस ने हील पहनी हुई है। इसके साथ एक्ट्रेस ने हील पहनी हुई है। मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है।
इस लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है। एक्ट्रेस दीवार के पास खड़ी हुई है और उनके ऊपर धूप पड़ रही है। रुबीना की इन तस्वीरों को देख कर फैंस फिदा हो गए हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा- 'गोल्डन वक्त मेरे मैजिक मैन अभिनव शुक्ला के साथ'। फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
बता दें हाल ही में रुबीना की बहन ज्योतिका की सगाई हुई हैं। रुबीना की ये तस्वीरें उसी फंक्शन की हैं। काम की बात करें तो रूबीना ने 'छोटी बहू' और 'शक्ति' शोज किए थे। इनमें एक्ट्रेस के काम को खूब पसंद किया गया था।
इसके बाद एक्ट्रेस 'बिग बॉस 14' की विनर बनीं। रुबीना बहुत जल्द फिल्म 'अर्ध' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है।