Highlights

देश / विदेश

गुलमर्ग में सीजन का पहला हिमपात

  • 21 Oct 2022

श्रीनगर। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। यहां बर्फबारी के बाद घाटी में मौजूद पर्यटकों ने गुलमर्ग व अन्य पर्यटन स्थलों का रुख करना शुरू कर दिया है। गुलमर्ग के साथ सोनामर्ग में बर्फबारी के बाद पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों में भी कारोबार चमकने की आस जगी है। वहीं, हर बार की तरह इस बार भी पर्यटन विभाग विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई आयोजन करवाएगा। 
जम्मू-कश्मीर का ताज माने जाने वाले गुलमर्ग में वीरवार तड़के से ही बर्फबारी शुरू हो गई। इस सीजन के पहले हिमपात के साथ ही गुलमार्ग की वादियां सफेद चादर से ढक गई हैं और इससे यहां पर्यटन से जुड़े लोगों के चेहरों मुस्कान दिखी। टूरिस्ट गाइड रियाज खटाना ने बताया कि इस बार गर्मियों में पर्यटकों की आमद ने कई रिकॉर्ड तोड़े।
साभार अमर उजाला