Highlights

इंदौर

गाँव-गाँव, घर-घर और खेत-खेत पहुंच कर रहे टीकाकरण के लिए प्रेरित

  • 31 Aug 2021

इंदौर। जिले में कोरोना से बचाव के लिये टीका लगाने का कार्य तेज गति से जारी है। जिले में वर्तमान में नागरिकों को टीके का पहला डोज लगाने का कार्य विशेष रूप से किया जा रहा है। यह प्रयास किया जा रहा है कि इसी माह अर्थात आज 31 अगस्त को ही जिले के शत-प्रतिशत पात्र नागरिकों को टीके का पहला डोज लग जाये और शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति हो। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सभी ऐसे नागरिक जिन्हें टीके का पहला डोज नहीं लगा है, उनसे अपील की है कि वे आज ही टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर टीके का पहला डोज जरूर लगवायें। पहला डोज लगवाने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिये जिले में नवाचार के रूप में आकर्षक पुरस्कार देने की व्यवस्था की गई है।
बताया गया कि जिले में टीकाकरण से वंचित नागरिकों को घर-घर जाकर प्रोत्साहित करने के लिये अधिकारियों को तैनात किया गया है। सभी अधिकारी जिनमें ग्राम स्तर से लेकर एसडीओ स्तर तक के अधिकारी गाँव-गाँव और खेत-खेत जाकर घरों में सम्पर्क कर रहे हैं। अधिकारी घरों में पहुंच रहे हैं और नागरिकों को प्रेरित कर रहे हैं कि वे टीकाकरण करवायें। ऐसे नागरिक जो टीकाकरण केन्द्रों तक नहीं पहुंच सकते हैं, उन्हें घरों और उनके खेतों में ही टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की गई है।
खेतों और घरों में भी पहुंचकर लगाये गये टीके
जिले को शत-प्रतिशत टीकाकृत करने के विशेष प्रयासों के तहत आज ग्रामीण क्षेत्रों में घरों और खेतों में पहुंचकर भी टीके लगाये गये। टीका लगाने के लिये मोबाइल टीमों का गठन भी किया गया है। जिले के तिल्लौरखुर्द में आज कुल 128 लोगों को टीके लगाये गये। इनमें से 9 लोगों को घरों में पहुंचकर टीका लगाया गया। इसी तरह सेमलियाचाऊ, फरसपुर, बीसाखेड़ी सहित अन्य गांवों में भी घर-घर और खेतों में पहुंचकर जरूरतमंदों का टीकाकरण किया गया। बताया गया कि सेमलियाचाऊ गाँव में अब एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसे टीके का पहला डोज लगाया जाना शेष है। यह गाँव अब पूरी तरह पहले डोज के रूप में शत-प्रतिशत टीकाकृत हो चुका है।
आकर्षक पुरस्कार
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने नागरिकों से आग्रह किया गया है कि आज ही अपना टीकाकरण कर जिले के शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति में सहभागी बने। वैक्सीनेशन का फस्र्ट डोज के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने के लिए जिले में अनेक नवाचार किये जा रहे है। इसी तारतम्य में जिले की अशासकीय संस्थाओ ने आकर्षक उपहार देने की घोषणा की है।