भोपाल। मध्यप्रदेश के गांवों में किसकी सरकार होगी, इसके नतीजे आज सामने आ जाएंगे। ताजा रुझानों में भाजपा इंदौर-ग्वालियर समेत 25 जिलों में आगे है, कांग्रेस को भोपाल-जबलपुर समेत 11 जिलों में बढ़त है। 14 सीटों पर कड़ा मुकाबला है। दो जिले भिंड-मुरैना में काउंटिंग पूरी नहीं होने से तस्वीर साफ नहीं हुई है। कई जिलों में बड़ा उलटफेर होने की संभावना है।
7 साल पहले हुए पंचायत चुनाव की बात करें तो भाजपा 40 जिला पंचायत बोर्ड में सरकार बनाने में कामयाब रही थी। कांग्रेस को 10 जिलों में जीत मिली थी। तब प्रदेश में 51 ही जिले थे। इस बार निवाड़ी भी जुड़ गया है। टीकमगढ़ की तहसील रहे निवाड़ी को 2018 में जिला बनाया गया था। यानी इस बार कांग्रेस, भाजपा को पिछली जीत रिपीट करने के लिए कड़ी फाइट दे रही है। पिछली बार के मुकाबले कांग्रेस 11 जिलों पर लगभग कब्जा कर चुकी है। अब जो भी जिले उसके खाते में आएंगे, वो प्लस पॉइंट ही होंगे।
प्रदेश में 3 चरण में निपटे पंचायत चुनाव के लिए टैबुलाइजेशन (सारणीकरण) और रिजल्ट की घोषणा आज होगी। प्रदेश की कुल 313 जनपद और 23 हजार 12 ग्राम पंचायतों में पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों के नाम घोषित किए जाएंगे। वहीं, 52 जिला पंचायतों में सदस्यों की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। दो जिले भिंड-मुरैना में काउंटिंग पूरी नहीं होने से तस्वीर साफ नहीं हुई है। कई जिलों में बड़ा उलटफेर होने की संभावना है।
इन जिलों में भाजपा आगे
अलीराजपुर, अशोकनगर, इंदौर, उज्जैन, कटनी, खंडवा, गुना, ग्वालियर, डिंडौरी, दतिया, नरसिंहपुर, निवाड़ी, नीमच, पन्ना, बड़वानी, बुरहानपुर, बैतूल, रतलाम, रायसेन, विदिशा, शाजापुर, श्योपुर, हरदा, नर्मदापुरम और सागर।
कांग्रेस को यहां बढ़त
भोपाल, जबलपुर, उमरिया, अनूपपुर, झाबुआ, देवास, बालाघाट, सिवनी, राजगढ़, सिंगरौली और छिंदवाड़ा।
यहां कड़ा मुकाबला
टीकमगढ़, दमोह, धार, मंडला, मंदसौर, रीवा, शहडोल, शिवपुरी, सतना, सीधी, सीहोर, आगर-मालवा, खरगोन और छतरपुर।
3 चरण में हुए हैं चुनाव
पंचायत चुनाव 3 चरण में हुए हैं। 25 जून, 1 जुलाई और 8 जुलाई को वोटिंग के बाद काउंटिंग हो चुकी है। शुरुआती रुझान सामने भी आ चुके हैं, लेकिन जीतने-हारने वालों की घोषणा आधिकारिक रूप से 14 और 15 जुलाई को ही होगी। काउंटिंग और ब्लॉक स्तर पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है।
इनके लिए हुए चुनाव
पहले चरण में 8702, दूसरे चरण में 7661 और तीसरे चरण में 6649 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव हुए थे। वहीं, कुल 313 जनपद और सभी जिला पंचायतों के लिए भी चुनाव हुए। अब इनकी अधिकारिक घोषणा होगी।
भोपाल
गांवों में किसकी सरकार, काउंटिंग शुरू ... जिला पंचायत बोर्ड में 25 जिलों में भाजपा, 11 में कांग्रेस आगे
- 14 Jul 2022