रायगढ़। महाराष्ट्र में गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया है। खबर है कि गोवा-मुंबई राजमार्ग पर कार और ट्रक की भिड़ंत में 9 लोगों की मौत हो गई है। रायगढ़ पुलिस ने यह जानकारी दी है। जान गंवाने वालों में 1 बच्चा भी शामिल है। बीते सप्ताह नाशिक में हुए एक भयानक सड़क हादसे में 4 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई थी।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, रायगढ़ पुलिस ने बताया है कि रायगढ़ जिले के रेपोली इलाके में गोवा-मुंबई राजमार्ग पर ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और एक घायल है। हादसे में जान गंवाने वालों में 5 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
रायगढ़
गोवा-मुंबई राजमार्ग पर कार-ट्रक की भिड़ंत, 9 लोगों की मौत
- 19 Jan 2023