Highlights

भिण्ड

ग्वालियर के युवक ने भिंड में आत्महत्या की

  • 01 Feb 2024

शव के पास से कट्‌टा गायब, जेब में मिला मिस कारतूस; सुसाइड नोट में प्रेम प्रसंग का जिक्र
भिंड । भिंड के रौन थाना अंतर्गत निवसाई गांव में सिंध नदी के बीहड़ के पास युवक शव मिला है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक ने गोली मारकर सुसाइड किया है। हालांकि, उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। उसकी जेब से एक मिस कारतूस बरामद हुआ है। सुसाइड नोट भी मिला है।
मृतक ग्वालियर के मुरार क्षेत्र का रहने वाला है। रौन थाना प्रभारी ओपी मिश्रा के मुताबिक मुरार के मीरा नगर के शिवहरे कॉलोनी गली नंबर 1 में रहने वाले अमन समाधिया पुत्र प्रमोद समाधिया की बॉडी मिली है। मृतक के दाएं ओर कनपटी में गोली लगी हुई है। उसकी जेब से एक मिस कारतूस भी बरामद हुआ है। मृतक की पहचान जेब में रखे आधारकार्ड से हुई।
ग्रामीण कट्टा चुरा ले गए
पुलिस का मानना है कि बॉडी के पास से कट्टा कोई उठा ले गया है। पुलिस कट्टे की तलाश करवा रही है। पुलिस को मृतक की जेब से दो पेज सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस इस मामले में पड़ताल में जुटी हुई है कि आखिर यह युवक यहां क्यों आया था?
सुसाइड नोट दो पेज का मिला
जानकारी के मुताबिक सुसाइड नोट में प्रेम प्रसंग की बात भी मृतक द्वारा लिखी गई है। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि माता-पिता मुझे प्रेम नहीं करते हैं। बहन को ज्यादा चाहते हैं। कई बातें परिवार व रिश्तेदारों से जुड़ी हुई है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है।