Highlights

भोपाल

ग्वालियर-जबलपुर समेत 13 शहरों में पारा 40 डिग्री पार

  • 15 Apr 2023

 प्रदेश में  4 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान; 15 अप्रैल से मौसम का फिर बदलेगा मिजाज
भोपाल। प्रदेश में अब तेज गर्मी पड़ना शुरू हो गई है। ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 13 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। राजगढ़ में चौथे दिन तापमान सबसे ज्यादा रहा। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन गर्मी के तेवर तीखे रहने की संभावना जताई है। 15 अप्रैल से मौसम फिर बदलेगा और बादल छा जाएंगे। बूंदाबांदी भी हो सकती है। इससे हीट वेव नहीं चलेगी।
गुरुवार को सूरज के तीखे तेवर देखने को मिले थे। भोपाल सीजन में सबसे गर्म रहा था। यहां पारा 39.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, इंदौर में 38.6, ग्वालियर में 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। ग्वालियर में भी पहली बार पारे ने 40 डिग्री को छू लिया। पिछले तीन दिनों से देश में सबसे गर्म चल रहे राजगढ़ में पारा गुरुवार को थोड़ा लुढ़क गया। यहां 1.2 डिग्री की गिरावट हुई। तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को यहां तापमान 43 डिग्री था। बाकी शहरों में तापमान 40 डिग्री के नीचे ही रहा। शुक्रवार को तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है।
नर्मदापुरम-रायसेन में सबसे ज्यादा पारा-
मध्यप्रदेश की रातें भी गर्म है। सबसे ज्यादा पारा नर्मदापुरम और रायसेन में है। गुरुवार-शुक्रवार की रात में यहां पर पारा 25.6 डिग्री तक पहुंच गया। भोपाल में 24.9, दमोह में 24.5, राजगढ़-सीधी में 24.4, इंदौर में 24.3, सतना में 24, रतलाम-सागर में 23.6, जबलपुर में 23.4, गुना में 23, छिंदवाड़ा में 22.3, उज्जैन 22.2 और ग्वालियर में तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रीवा, धार और पचमढ़ी को छोड़ दें तो बाकी शहरों में पारा 20 डिग्री या इससे ज्यादा ही रहा। राजधानी भोपाल में एक ही रात में 3.1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। इसी तरह नर्मदापुरम में 3.2, इंदौर में 3.4, राजगढ़ में 2.7, उज्जैन में 3.2, छिंदवाड़ा में 2.1, दमोह में 2.4, सीधी में 2.4 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
इसलिए गर्मी का असर बढ़ा-
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि अप्रैल में अब तक मौसम में बदलाव देखने को मिला है। ट्रफ लाइन के गुजरने, चक्रवात का असर और पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से तापमान ज्यादा नहीं बढ़ा, लेकिन अब आसमान साफ हो गया है। इससे सूरज की रोशनी सीधे जमीन पर पड़ रही है। ये स्थिति अगले दो-तीन दिन रहेगी।
15 अप्रैल से बदलेगा मौसम-
मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि उत्तर भारत में 15 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इससे वहां पर तापमान में गिरावट होगी। इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा। वहां से हीट वेव नहीं आएगी। इससे अनुमान है कि 20 अप्रैल तक हीट वेव नहीं चलेगी।