ग्वालियर। ग्वालियर में पुलिस ने जमींदार, रिटायर्ड अफसरों और अमीर व अकेले बुजुर्गों को हनीट्रैप कर ब्लैकमेल करने वाली गैंग पकड़ी है। दो महिलाओं सहित पांच लोग (सरनाम, मुकेश व लोकेन्द्र) अभी तक पकड़े जा चुके हैं। गैंग ने हाल ही में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग जमींदार को हनीट्रैप किया था। बुजुर्ग को मिलने बुलाया फिर एक रूम पर ले गए। वहां एक महिला न्यूड हो गई। जमींदार अभी कुछ समझ पाता तभी वहां दो युवक आ धमके। उनके वीडियो शूट कर ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए मांगे। शनिवार को बुजुर्ग ने रुपए देने से मना किया तो जिस महिला ने उसे बुलाया था, उसने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी दी। जमींदार फिर भी विरोध करता रहा तो महिला कंपू थाना पहुंच गई और दुष्कर्म की शिकायत की। पुलिस को महिला पर संदेह हुआ। इस दौरान बुजुर्ग ने पूरी कहानी पुलिस को बताई। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए हनीट्रैप करने वाली गैंग का पदार्फाश कर दिया। बता दें कि शनिवार-रविवार की रात को ही पुलिस ने पांचों आरोपियों पर एफआइआर करते हुए गिरफ्तार कर लिया। ग्वालियर के पनिहार निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग जमींदार हैं। हाइवे से लेकर अंदर गांव तक 60 से 70 बीघा जमीन उनके पास है। जिसकी वर्तमान में कीमत करोड़ों में हैं। बुजुर्ग अभी अकेला है, न उसके पत्नी है न ही बच्चे हैं। यही कारण है कि उसके आगे-पीछे कोई नहीं होने पर हनीट्रैप गैंग ने उसे अपना शिकार बनाया है।
पुलिस का कहना-
इस मामले में कंपू थाना प्रभारी अमित शर्मा का कहना है कि पनिहार के एक बुजुर्ग को हनीट्रैप कर दस लाख रुपए की डिमांड करने वाली गैंग को पकड़ा है। दो महिला सहित पांच आरोपी पकड़े गए हैं। पुलिस पूछताछ कर पता लगा रही है कि गैंग ने अभी तक ऐसे कितने अकेले व अमीर बुजुर्गो को शिकार बनाया है।
ग्वालियर
ग्वालियर-डबरा की हनीट्रैप गैंग पकड़ी, बुजुर्ग जमींदार को हुस्न के जाल में फंसाकर मांगे थे 10 लाख रुपए
- 29 Apr 2024