B.Ed फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में सुचिता की जगह बैठी पूजा, 25 हजार में हुई थी डील
ग्वालियर। ग्वालियर B.ED फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में लेडी सॉल्वर पकड़ी है। शहर के साइंस कॉलेज के रूम नंबर 33 में एजुकेशन इन इंडिया स्टेटस, प्रॉब्लम एण्ड इश्यूज का पेपर चल रहा था। तभी केन्द्राध्यक्ष की नजर एक परीक्षार्थी के रोन नंबर और आधार कार्ड पर पड़ी। दोनों में फोटो मिस मैच था। परीक्षार्थी से जब पूछताछ की गई तो वह हड़बड़ा गई।
चेहरे पर पसीना आ गया। जब जांच की तो पता लगा कि वह सॉल्वर है और बेगू सराय बिहार से सुचिता कुमारी के बदले B.ED की परीक्षा देने आई है। इसके लिए उसने 25 हजार रुपए लिए हैं। फर्जी परीक्षार्थी और उसके भाई को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सॉल्वर B.ED की पहली परीक्षा सफलतापूर्वक दे भी चुकी थी, लेकिल बुधवार को दूसरी परीक्षा में पकड़ी गई।
ग्वालियर में NHM संविदा स्टाफ नर्सिंग भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक कांड अभी पूरी तरह सुलझा भी नहीं था कि अब B.ED फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में लेडी सॉल्वर पकड़े जाने से सनसनी फैल गई है। पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि ग्वालियर के झांसी रोड स्थित साइंस कॉलेज में B.ED की परीक्षा चल रही थी।
बुधवार को एजुकेशन इन इंडिया स्टेटस, प्रॉब्लम एण्ड इश्यूज का पेपर था। रूम नंबर 33 में परीक्षा चल रही थी। सभी परीक्षार्थी परीक्षा देने में व्यस्त थे। इसी समय रोल नंबर-221037627 पर परीक्षा दे रही छात्रा जिसका नाम सुचिता कुमारी था पर परीक्षा पर ड्यूटी दे रहे प्रोफेसर को संदेह हुआ। उन्होंने जब परीक्षार्थी का रोल नंबर और आधार कार्ड जांच में लिया तो दोनांे के हस्ताक्षर और फोटो भिन्न पाए गए। इसके बाद परीक्षार्थी को पकड़कर पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि पकड़ी गई युवती सुचिता कुमारी निवासी जबलपुर है ही नहीं, बल्कि वह तो बिहार बेगू सराय की पूजा कुमारी है।
असल में वह लेडी सॉल्वर है जो सुचिता के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। उसने सुचिता के जाली हस्ताक्षर भी किए थे। इसके बाद पूछताछ मंे पता लगा कि वह अपने भाई अभिषेक जायसवाल के साथ परीक्षा देने आई है। भाई के कहने पर ही परीक्षा दी है। परीक्षा सेंटर के बाहर से पूजा के भाई अभिषेक को भी पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने साइंस कॉलेज के केन्द्राध्यक्ष डॉ. आरके खरे की शिकायत पर पूजा व उसके भाई पर मामला दर्ज किया है।
25 हजार रुपए में बिहार से परीक्षा देने आई थी सॉल्वर
पूछताछ में पता लगा कि असली परीक्षार्थी सुचिता कुमारी का पति श्रीचन्द्र राय सेना में जवान है और अभी बबीना झांसी यूपी में पदस्थ है। मूल रूप से वह बिहार के बेगू सराय के पास का रहने वाला है, जबकि सॉल्वर पूजा कुमारी और उसका भाई अभिषेक बेगू सराय के ही रहने वाले हैं। अभिषेक से फौजी की जान पहचान थी। उसने 25 हजार रुपए में उसकी पत्नी के बदले अभिषेक की बहन पूजा से परीक्षा दिलाने का ऑफर दिया था। जिस पर पूजा सॉल्वर बनकर बिहार से ग्वालियर आई थी। यहां एक गेस्ट हाउस में ठहरी हुई थी।
क्या है लेडी सॉल्वर का प्रोफाइल
फर्जी रूप से B.ED की परीक्षा देते हुए पकड़ी गई लेडी सॉल्वर के बारे में पता लगा है कि वह खुद D.ED पास है। वह भी फर्स्ट क्लास नंबरों के साथ। यही कारण है कि सुचिता के पति ने सॉल्वर के भाई से 25 हजार रुपए में सॉल्वर बनने की डील की थी। अब पुलिस पता लगा रही है कि पकड़ी गई लेडी सॉल्वर पहले भी किसी के बदले परीक्षा में बैठ चुकी है या नहीं।
एक पेपर दे भी चुकी थी
साइंस कॉलेज से पकड़ी गई लेडी सॉल्वर पूजा कुमारी बुधवार को B.ED फर्स्ट सेमेस्टर के दूसरे पेपर में पकड़ी गई है, जबकि सॉल्वर इससे पहले 27 फरवरी को B.ED फर्स्ट सेमेस्टर का पहला पेपर जो चाइल्डहुड एण्ड ग्रोइंगअप में बैठ चुकी थी। उस दिन फर्जी हस्ताक्षर कर वह आसानी से परीक्षा देने में सफल भी हो गई थी। यही कारण है कि पुलिस को संदेह है कि पकड़ी गई लेडी सॉल्वर पहले भी सॉल्वर के रूप में परीक्षा देती रही होगी।
पुलिस का कहना
साइंस कॉलेज में B.ED की परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ी है। उसे उसका भाई 25 हजार रुपए मंे परीक्षा दिलाने लाया था। सॉल्वर व उसके भाई को हिरासत मंे ले लिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
ग्वालियर
ग्वालियर में पकड़ी लेडी सॉल्वर
- 02 Mar 2023