भोपाल। ग्वालियर, सीधी और दमोह में 7 दिन पहले (12 अक्टूबर) को दिन का तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन हवा के बदले रुख की वजह से दिन के टेम्प्रेचर में 5 डिग्री तक की गिरावट हो गई है। बुधवार को इन शहरों में 31 से 33 डिग्री के बीच तापमान रहा। रात के तापमान में भी मामूली गिरावट हुई है। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि अक्टूबर में प्रदेश में सुबह और शाम को गुलाबी ठंड रहेगी। नवंबर में ठंड का असर तेज हो जाएगा।
मौसम वैज्ञानिक हुसैन ने बताया कि सोमवार तक हवाओं का रुख दक्षिण-पश्चिम था, जो अब बदलकर उत्तर-पश्चिमी हो गया है। इस कारण दिन-रात के तापमान में गिरावट हो रही है। बुधवार को इसका असर तापमान पर देखने को मिला है।
ऐसा रहा मौसम का मिजाज-
नर्मदापुरम में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट हुई।
ग्वालियर में 31.8 डिग्री, भोपाल में 34.9 डिग्री, इंदौर में 32.8 डिग्री और जबलपुर में तापमान 31.5 डिग्री रहा। ग्वालियर में पिछले एक सप्ताह से दिन में गर्मी का असर था। यहां पारा 37 डिग्री पार पहुंच चुका है। भोपाल में भी तापमान 36 डिग्री से ज्यादा रहा।
12 अक्टूबर को सीधी में तापमान 38.8 डिग्री, गुना में 37.1 डिग्री, दमोह में 36.6 डिग्री, खजुराहो में 36.5 डिग्री तक पहुंच गया था। यहां बुधवार को पारे में गिरावट देखने को मिली। सीधी में 32.4 डिग्री, दमोह में 33.8 डिग्री, खजुराहो में 32 डिग्री, नौगांव में 31.1 डिग्री, गुना में 33.6 डिग्री तापमान रहा।
अक्टूबर में तीनों मौसम का असर रहा-
अक्टूबर में तीनों मौसम का ट्रेंड है। इस बार भी ऐसा ही मौसम रहा है। पहले पखवाड़े में भोपाल, ग्वालियर, दमोह, जबलपुर, उज्जैन समेत कई शहरों अक्टूबर में ऐसी गर्मी पड़ी कि जैसे मार्च-अप्रैल का महीना हो। कई जिलों में पारा 37 डिग्री से ज्यादा ही रहा।
अक्टूबर के शुरूआती सप्ताह में गुलाबी ठंड का असर भी रहा। हालांकि, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव नहीं होने, राजस्थान से सूखी हवा के आने और धूप की तीव्रता 20% तक बढ़ने से गुलाबी ठंड का असर कम हो गया।
भोपाल
ग्वालियर, सीधी-दमोह में 7 दिन में 5 डिग्री लुढ़का पारा
- 20 Oct 2023