हत्या और लूट केस में नाम; दतिया के पिता-पुत्र का शॉर्ट एनकाउंटर
ग्वालियर। ग्वालियर के डबरा से उत्तर प्रदेश की महोबा पुलिस भाजपा नेता, सराफा कारोबारी और एक अन्य को हिरासत में लेकर गई है। लूट और हत्या के केस में तीनों को मंगलवार रात पकड़ा गया है। उधर, पनवाड़ी (महोबा) में पुलिस ने इस केस से जुड़े दो और आरोपियों को शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। दोनों पिता-पुत्र हैं और दतिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
25 जनवरी की शाम महोबा जिले के पनवाड़ी में सराफा व्यवसायी अजयकांत सोनी को बदमाशों ने गोली मार दी थी। 28 जनवरी को उनकी मौत हो गई थी। बदमाश ढाई किलो सोने और 25 किलो चांदी के गहनों से भरे दो बैग और ढाई लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए थे। गहनों की कीमत करीब 3.25 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
वढ पुलिस ने चार दिन पहले तीन आरोपी सईद, उसके पिता हमीद (मुख्य आरोपी) और आनंद प्रजापति को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि लूटे गए जेवर डबरा में सराफा कारोबारी को बेचे हैं। उसके साथ दो और साथी भी थे। इसके बाद महोबा पुलिस डबरा से सराफा कारोबारी रवि सोनी, भाजपा नेता याकूब खान और बल्ली खान को साथ ले गई। याकूब बैंड और डीजे संचालक भी है। महोबा पुलिस ने डबरा पुलिस को भी ज्यादा डिटेल नहीं दी। डबरा पुलिस का कहना है कि महोबा पुलिस किसी लूट के संबंध में पड़ताल करने आई थी। यहां से तीन लोगों को पूछताछ के लिए साथ ले गई है।
ग्वालियर
ग्वालियर से भाजपा नेता को उठा ले गई उत्तर प्रदेश पुलिस
- 15 Feb 2024