इंदौर। के खुड़ैल में सोमवार रात जमकर हंगामा हुआ। यहां एक गोवंश की गला काटकर हत्या कर दी गई। शव मिलने के बाद हिंदूवादी इकट्ठा हो गए। इस मामले में जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद यहां अफसर भी मौके पर पहुंचे। देर रात तक उन्हें समझाने का प्रयास किया। जिसमें एफआईआर दर्ज करने के बाद ही हिंदूवादी वहां से हटे साथ ही उन्होंने आरोपियों पर रासुका के साथ मकान तोड़े जाने की भी बात की। फिलहाल अफसर रातभर इलाके में ही डटे रहे।
मामला काजी पलासिया का है। यहां गोवंश का गला कटा शव पड़ा मिला। सूचना के बाद यहां काफी हिंदूवादी इकट्?ठा होने लगे। मामले की जानकारी लगने पर बजरंग दल मालवा प्रांत के तन्नू शर्मा के साथ इंदौर से कई कार्यकर्ता पहुंचे और थानों के बाहर बैठकर नारेबाजी की। बाद में एएसपी रूपेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने हिंदूवादियों से बात की। वहीं हिंदूवादियों ने बताया कि लगातार इस तरह की घटनाएं गांव में बढ़ रही है। एसीपी ने विशेष चैकिंग चलाने की बात की। वहीं आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात भी की।
पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज
रात में हिंदूवादियों के डटे रहने पर अफसरों ने आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम तहत कार्रवाई की। एफआईआर की कॉपी लेने के बाद ही हिंदूवादियों ने हंगामा खत्म किया। पुलिस की जांच में अब्दुल और चांद नाम के दो युवकों नाम सामने आए हैं। जिनकी जमीन पर गोवंश को काटा जा रहा था। इस मामले में अफसरों ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात कही है।
इंदौर
गोवंश की हत्या को लेकर हंगामा, थाने का घेराव कर की नारेबाजी, देर रात एफआईआर के बाद उठे बजरंगी
- 03 Oct 2023