Highlights

राज्य

गोवंश फेंके जाने के बाद जागनाथ मंदिर में महाआरती

  • 18 Jun 2024

जावरा में हजारों हिंदू समाज के लोग पहुंचे, सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग
रतलाम। जावरा में जागनाथ महादेव मंदिर पर गोवंश का सिर फेंके जाने का मामला शांत नहीं हुआ है। सोमवार दोपहर सर्वसमाज द्वारा महाआरती की गई। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जिला व पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में बल तैनात रहा। महाआरती के बाद सभी लोग घंटाघर चौराहा पहुंचे। यहां आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव के नाम जावरा एसडीएम राधा महंत को ज्ञापन सौंपा। मामले में विशेष टीम का गठन कर जांच की मांग की। इस दौरान कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा व अन्य अधिकारी भी जावरा में मौजूद रहे।
बदमाशों ने फेंक दिया था गोवंश-
शुक्रवार रात जागनाथ महादेव मंदिर परिसर में गणेशजी की मूर्ति के सामने गाय के गोवंश का फेंकने के बाद तनाव फैल गया था। दिनभर जावरा बंद रहा। हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने सलमान (24), शाकिर (19) को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के कुछ देर बाद दोनों आरोपियों के घर भी तोड़ दिए गए। इसके बाद सिर काटकर देने वाले आरोपी नौशाद उर्फ हनुमान (40), शाहरुख (25) को भी पकड़ा गया पकड़ा। चारों आरोपियों के खिलाफ रासुका (एनएसए) की कार्रवाई कर शनिवार को भेरुगढ़ जेल भेज दिया। रविवार को इन दोनों आरोपियों के घर पर भी बुलडोजर चलाया गया।
महाआरती के दौरान कथावाचक महाराज नमन वैष्णव, मंदिर के जगदीश गोस्वामी, पुजारी गौरव गिरि गोस्वामी की उपस्थित रहे। महाआरती की घोषणा सर्व हिंदू समाज द्वारा एक दिन पहले ही की गई थी। इसी को देखते हुए हजारों की संख्या में हिंदू संगठन पदाधिकारी, सामाजिक संगठन व समाजजन पहुंचे।
ज्ञापन में बताया कि जावरा नगर का प्रसिद्ध एवं समस्त हिंदू समाज का आस्था केंद्र जागनाथ महादेव मंदिर है। असामाजिक तत्वों द्वारा षड़यंत्र पूर्वक जागनाथ महादेव मंदिर में जो घटना कारित की है इससे हिंदू सनातन समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। इस कारण से सर्व हिंदू समाज में उक्त घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। घटना के बाद प्रशासन ने मंदिर परिसर में 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए है। मंदिर में एक बड़ी एलईडी भी लगा दी है।