Highlights

इंदौर

गोवंश से संबंधित अपराधों में लिप्त 53 बदमाशों का बाउंड ओवर

  • 04 Jul 2024

विभिन्न थाना क्षेत्रों के 49 आरोपियों पर धारा 107, 116(3) जाफौ , 4 के विरुध्द धारा 110 जा फौ के अंतर्गत हुई कार्रवाई, एक को किया जिलाबदर
इंदौर। गोवंश संबंधित अपराधियों पर कार्रवाई करने के आईजी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी हितिका वासल व्दारा सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारीयों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके पालनार्थ जिले के समस्त थानो पर 49 आरोपियों को धारा 107, 116(3) जाफौ के तहत बाउंड ओवर किया गया।
वहीं 4 आरोपीयों के विरुध्द धारा 110 जाफौ के तहत कार्रवाई की गई और एक आरोपी को जिलाबदर भी किया गया। बुधवार को थाना सिमरोल में डीएसपी मु यालय उमाकान्त चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिमरोल व तहसीलदार सिमरोल की उपस्थिति में गौवंश संबंधित अपराधो में पूर्व में गिरफ्तार हुए आरोपियों की मीटिंग ली गई एवं सभी को सख्त हिदायत देते हुए  15 आरोपियों पर बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई।