दुबई। टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद विराट एंड कंपनी की जमकर आलोचना हो रही है। भारतीय टीम 2012 के बाद पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई है। इसको लेकर दो विश्व कप विजेता खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना की है। कपिल देव और सुनील गावस्कर ने कहा है कि खिलाड़ियों को ये समझना होगा कि देश के लिए खेलना ही प्राथमिकता होनी चाहिए।
सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा- जब हम वर्कलोड के बारे में बात करते हैं, तो इसे कम करने के लिए क्या भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के आखिरी कुछ मैच स्किप नहीं कर सकते हैं? क्या वे इसे खेलने से बच सकते थे और भारत के लिए खुद को तरोताजा रख सकते थे? खैर, यह कुछ ऐसा है जिसका सिर्फ वही जवाब दे पाएंगे। विशेष रूप से जब आप जानते हैं कि आप क्वालीफाई करने में सक्षम नहीं हो पाएंगे, तो क्या कुछ खिलाड़ियों को ब्रेक लेना चाहिए था और एक सप्ताह, 10 दिन का ब्रेक लेना चाहिए था?
खेल
गावस्कर और कपिल देव बोले- देश के लिए खेलना ही प्राथमिकता होनी चाहिए

- 09 Nov 2021