Highlights

उत्तर-प्रदेश

गुस्साए युवक ने जड़ा सिपाही को जड़ा थप्पड़

  • 18 Sep 2023

प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में डायल 112 में तैनात एक सिपाही को वर्दी का रौब दिखाना महंगा पड़ा. गुस्साए युवक ने सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया. दरअसल खाखापुर चौराहे पर सड़क किनारे खड़े एक युवक से सिपाही ने अभद्रता की तो उसने इसका विरोध किया. इसके बाद पुलिस ने युवक की पिटाई कर दी. इस बात से नाराज युवक जय सिंह पटेल ने भी सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पीसीआर वैन के सिपाहियों ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई तो समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर योगी सरकार और यूपी पुलिस पर जमकर निशाना साधा. यह मामला रानीगंज कोतवाली के खाखापुर कोतवाली क्षेत्र का है.
रिपोर्ट के मुताबिक डायल 112 की गाड़ी कनेवरा क्षेत्र की तरफ से खाखापुर चौराहे पर जैसे ही पहुंची वहां चौराहे पर सड़क किनारे दुकान के पास समोसा खरीद रहे युवक से डायल 112 के सिपाहियों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
इसके बाद पुलिस सरेआम युवक को बेइज्जत करने लगी जिसका युवक ने विरोध किया. इस पर सिपाहियों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी. इससे गुस्साए युवक ने भी पुलिसकर्मी को एक थप्पड़ जड़ दिया. 
साभार आज तक