Highlights

इंदौर

गैस सिलेंडरों की काला बाजारी, रिफिलिंग पर सख्ती

  • 29 Dec 2023

अलग-अलग कार्रवाई में 41 सिलेंडर जब्त; जारी रहेगा अभियान
इंदौर। शहर में गैस सिलेंडरों के अवैध रूप से स्टोरेज, काला बाजारी रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू की है। गुरुवार को खाद्य विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 41 सिलेंडर जब्त किए।
मामले में अपर कलेक्टर गौरव बैनल ने छापामार कार्रवाई के लिए टीमें बनाई हैं। आज इस अभियान में रावजी बाजार व कुमावतपुरा में तीन टीमों द्वारा सागर जनरल स्टोर, शंकर किराना एवं साहू आटा चक्की पर छापा मारा गया। इसमें सागर जनरल स्टोर से 2 घरेलू गैस सिलेंडर, शंकर किराना स्टोर व साहू आटा चक्की से 9-9 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए जो अनाधिकृत रूप से रखे थे। इन सभी स्थानों पर घरेलू गैस सिलेंडरों को कम दाम पर खरीद कर मुनाफे में अधिक दामों पर बेचा जा रहा था।
ऐसी ही एक टीम ने मोती तबेला मुख्य मार्ग पर भी जांच की गई। यहां रहमतउल्ला पिता अब्दुल खालिद के घर से 6 घरेलू गैस सिलेंडर जब्ती के साथ केस बनाया गया। इसी कड़ी में चितावद पेट्रोल पम्प के पास मधुरम रेस्टोरेंट के पास साबिर गैस चूल्हा रिपेयरिंग की जांच की गई। यहां से 15 घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए। सभी संबंधितों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम अंतर्गत धारा 3,7 में कार्रवाई की जा रही है।
तो इन नंबरों पर सूचना देंॉ
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोई व्यक्ति गैस सिलेंडर का अवैध रूप से भंडारण, बिक्री या गैस रिफिलिंग करता है तो उसकी सूचना खाद्य विभाग के कार्यालय में, सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत की जा सकती है। इस तरह की सूचना मोबाइल नंबर 9009512393, 9827064852 पर भी दी जा सकती है। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।