Highlights

रतलाम

गैस सिलेंडर से चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया

  • 15 Apr 2023

ग्राहकों को लगाते थे चुना, गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
रतलाम। यदि आपके घर का गैस सिलेंडर जल्दी खत्म हो रहा है तो सावधान हो जाइए। हो सकता है कि आपके गैस सिलेंडर में दी जाने वाली गैस पहले ही चोरी की जा चुकी है। रतलाम में पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह को पकड़ा है। जो गैस एजेंसी से आपके घर सप्लाई होने वाले सिलेंडरो से बीच में ही गैस चोरी करता था। खाद्य विभाग और पुलिस ने कार्रवाई कर इस गिरोह के चार सदस्यों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए इस गिरोह के 2 सदस्य निजी गैस एजेंसी में काम करने वाले बताए जाते हैं । जो एजेंसी के सिलेंडरों से गैस चुराकर, गैस टंकी को ग्राहकों के घर पहुंचा देते थे और किसी को भी शक नहीं होता था।
दरअसल इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर खाद्य विभाग और औद्योगिक थाना पुलिस की टीम ने मुखर्जी नगर क्षेत्र के एक घर पर दबिश दी । घर में रखे गए 40 से ज्यादा सिलेंडरों में से गैस की चोरी की जा रही थी । ये चोरी इतनी सफाई से की जा रही थी कि किसी को भी कोई शक ना हो। गिरोह के सदस्य बड़ी सफाई से सिलेंडरों की सील निकालकर उसमें से 3 से 4 किलो तक गैस आसानी से निकाल कर उसे वापस पैक कर देते थे । इसके बाद उनके सिलेंडरों को ग्राहकों को सप्लाई कर दिया जाता था।
बहरहाल खाद्य विभाग और पुलिस की टीम इन चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिससे कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है । पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर कब से यह गिरोह गैस टंकी में से गैस चुराने का काम करता था और किसे यह चोरी की गैस बेची जा रही थी।