27 नए केस मध्य प्रदेश में कोरोना के आए हैं इंदौर से 9, भोपाल से 8 तो नरसिंहपुर से 5 है। 11 लोग ठीक हूं है 52000 टेस्ट किए गए हैं। कांग्रेस विधायक के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर कहा मैंने कहा था की दिवाली से पहले गिरफ्तारी हो जाएगी कल से लगातार दो तीन स्थानों पर दबिश लगाई थी कल मक्सी के पास से गिरफ्तार किया है 25000 का ईनाम था।
पीड़िता से पिछले 6 महीने से किसी कांग्रेसी नेता ने बात करने की भी कोशिश नहीं की यह वह लोग हैं जो नारियों के हक की बात करते हैं कांग्रेस की दोहरी मानसिकता उजागर होती है कांग्रेस का इस तरह के मुद्दे पर बोलने का अधिकार नहीं है।
डाबर के विज्ञापन को लेकर कहा उन्होंने माफी मांग ली है और विज्ञापन हटा दिया है।
मतदान क्षेत्रों पर सभी जगह पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं संवेदनशील मतदान केंद्रो जहां है वहां विशेष पुलिस बल लगाया जाएगा जहां जहां सुरक्षा मांगी जा रही है उसकी व्यवस्था लगाई जा रही है।
अमितशाह का सीआरपीएफ कैम्प में रुकने पर कहा हिंदुस्तान के इतिहास में कोई ऐसा गृहमंत्री नहीं है जो सीआरपीएफ के कैम्प में रात को रुको हो यह मनोबल बढ़ाने वाली बात है प्रधानमंत्री सियाचिन की बर्फ पर जाकर दिवाली मनाई है।
कमलनाथ 15 साल का हिसाब मांगते है लेकिन अपने विधायकों का पता नहीं लगा पाते है कमलनाथ अपने विधायको का हिसाब रखे 27 जा चुके हैं अब तक
मप्र में पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर लगा रहेगा ब्रेक गृहमंत्री का बड़ा बयान अभी मेरी टेबल पर नहीं आया है मामला।
इंदौर
गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा कहिन....
- 26 Oct 2021