Highlights

भोपाल

गेहूं खरीदी-टारगेट से पीछे कई जिले

  • 16 May 2022

इसलिए बढ़ी डेट; भोपाल में 7 लाख क्विंटल कम
भोपाल। मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 15 दिन आगे बढ़ा दी गई है। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर समेत प्रदेश के 37 जिलों में अब 31 मई तक खरीदी की जाएगी। पहले 16 मई तक खरीदी की जाना थी, लेकिन कई जिलों के टारगेट से पीछे रहने के कारण डेट बढ़ा दी गई। भोपाल टारगेट से काफी पीछे है। यहां अब तक 23 लाख क्विंटल गेहूं खरीदा गया है, जबकि टारगेट 30 लाख क्विंटल का है।
भोपाल में अब कुल 23 हजार 504 किसान गेहूं बेच चुके हैं, जबकि 32 हजार 265 किसानों ने स्लॉट बुक करवाए हैं। यानी अभी करीब 9 हजार किसान गेहूं बेचने से रह गए हैं। ऐसे में 30 लाख क्विंटल का टारगेट पूरा होने की संभावना है। जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति शाह नरवरिया ने बताया, भोपाल के 77 सेंटरों पर गेहूं की खरीदी हो रही है। वहीं, 99त्न गेहूं का परिवहन किया जा चुका है।
भोपाल संभाग में इतनी खरीदी
भोपाल संभाग के सभी 5 जिले भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़ एवं सीहोर में 755 सेंटरों पर 164 लाख क्विंटल गेहूं खरीदा गया है। विदिशा और सीहोर में सबसे ज्यादा खरीदी की गई। हालांकि, ये जिले भी टारगेट से पीछे है, लेकिन 15 दिन और बढऩे से टारगेट पूरा होने का दावा अफसर कर रहे हैं।
शुरुआत में कम थी दिलचस्पी
खरीदी के शुरुआती एक-दो दिन तक किसानों ने सरकार को गेहूं बेचने में कम दिलचस्पी दिखाई थी। इसकी वजह थी मंडियों में गेहूं के अच्छे रेट मिलना। मंडियों में भाव 2400 रुपए क्विंटल तक पहुंच गए थे। हालांकि, किसान सरकार को भी गेहूं बेचने लगे। इसके चलते जिलों में गेहूं की अच्छी खरीदी हो रही है।