Highlights

ग्वालियर

गृहमंत्री के गढ़ में सिंधिया समर्थक की सेंध

  • 27 Jul 2022

ग्वालियर। ग्वालियर का डबरा राजनीति का अखाड़ा बनता जा रहा है। यहां कांग्रेस-भाजपा नहीं, बल्कि भाजपा के दो दिग्गज आमने-सामने हैं। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और सिंधिया समर्थक इमरती देवी में शीत युद्ध चल रहा है। यह टकराव डबरा जनपद के चुनाव में भी देखने को मिल रहा है।
डबरा जनपद पंचायत को कुछ समय पहले तक गृहमंत्री के कोटे में माना जा रहा था, पर सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी ने मिश्रा के गढ़ में सेंधमारी कर दी है। 25 में से 18 सदस्यों की बाड़ाबंदी कर वह दिल्ली पहुंच गई हैं। वहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिल्ली स्थित निवास पर जाकर मुलाकात भी की। इसका एक ङ्कढ्ढष्ठश्वह्र भी मंगलवार को सामने आया। इमरती ने इन सदस्यों को दिल्ली में रखा है। माना जा रहा है कि वे गुरुवार को सीधे वोटिंग के लिए डबरा पहुंचेंगे।
25 में से 18 सदस्य इमरती के पास होने का दावा डबरा जनपद अध्यक्ष के लिए चुनाव गुरुवार को होना हैं। इस बार जनपद अध्यक्ष के पद पर पूर्व मंत्री और सिंधिया समर्थक लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी के समर्थक सुमन का बनना तय है। 25 में से 18 जनपद सदस्य उनके पास हैं और वे जिसे चाहेंगी, उसे डबरा का जनपद अध्यक्ष बनाएगी। इस बार यह सीट अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षित है। इससे पहले जनपद अध्यक्ष के लिए पूर्व में जो नाम निकलकर सामने आया था, उनमें मिश्रा समर्थक पूर्व जनपद अध्यक्ष रामेश्वर तिवारी का नाम प्रमुख था।