इंदौर। खजराना में रहने वाले वृद्ध दंपती के साथ पड़ोसी ने घर में घुसकर मारपीट की। फिर आरोपी 40-50 लोगों को लेकर रात में उनके घर घुसा और धमकाकर, तोड़फोड़ कर भाग गए। खजराना पुलिस ने दंपती की सुनवाई नहीं की, उल्टा दोनों पक्षों के विवाद को मामूली मानकर क्रॉस कंप्लेंट दर्ज कर ली। दंपती के मुंबई से आए बेटे ने कमिश्नर को शिकायत की है।
घटना 9 मई को दाऊदी नगर में हुई। नेशनल केमिकल एंड फर्टीलाइजर लैब में स्टोर मैनेजर रहे सैयद ताहिद हुसैन (63) उनकी पत्नी अजमेरी (53), सायरा बी (70) यहां रहते हैं। इनका कहना है हमारी गाड़ी हटाने की बात पर पड़ोसी माज जिद्रान (19) ने 40-50 लोगों के उन पर हमला बोल दिया। ताहिद के बेटे अशद हुसैन ने बताया वे मुंबई में कार्यरत हैं। आरोपी माज के पिता ने नई गाड़ी ली है। वह देर रात कभी 1 बजे तो कभी 2 बजे पिता के घर की बेल बजाता है और पिता की गाड़ी हटाने के लिए बहस करता है।
पिता को इस तरह परेशान न करने पर टोका तो वह अपने पिता व साथियों के साथ आकर मेरे पिता को धमकाने लगा। घर में तोड़फोड़ कर दी। घबराकर मां-पिता और नानी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। पुलिस आई तो उसके सामने भी आरोपी धमका रहे थे। हमारी कार व बाइक फोड़ दी, लेकिन पुलिस ने सख्त कार्रवाई न करते हुए मेरे माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज कर दिया।
इंदौर
गाड़ी हटाने की बात पर वृद्ध दंपती को धमकाया, घर व कार में तोड़फोड़
- 13 May 2023