इंदौर। श्री सकल पंच मारू प्रजापति समाज ट्रस्ट, श्री सकल पंच मारू प्रजापति समाज पंच समिति एवं श्री सकल पंच मारू प्रजापति समाज महिला मंडल इंदौर कल सामूहिक सौभाग्य सुंदरी व्रत गणगौर उद्यापन 4 अप्रैल सोमवार को अक्षत गार्डन (दस्तूर गार्डन के सामने) पर रखा गया। इससे पहले सुबह आठ बजे रथ, बग्गी, बैंडबाजे के साथ रणजीत हनुमान मंदिर महूनाका से चल समारोह निकाला गया। सुबह साढ़े दस बजे महाआरती और इसके बाद साढ़े ग्यारह बजे से भोजन प्रसादी हुई। उद्यापन करने वाली महिलाओं को उपहार में सोलह वस्तुएं, पाटे का बैस भेंट की गई। आयोजन में मौजूद अध्यक्ष बंशीलाल बोरावड़, मंत्री रमेशचंद्र सियोटा, दिलीप बोरावड़, खेमराज सुवटा, मोहनलाल घोड़ेला, राजू कुचेरिया, मुकेश सुवटा, रवींद्र घटेरवाल, फकीरचंद साल्डीवाल, मुकेश साल्डीवाल, कमलेश मानधनिया, दिनेश साल्डीवाल, श्रीमती कविता-कमल सुवटा, कृष्णा-मोहनलाल घोड़ेला, अन्नपूर्णा घोड़ेला, सपना-ओमप्रकाश दुरान, बबीता-दिलीप बोरावड़, रेणु-खेमराज सुवटा, आदि ने यह जानकारी दी।
इंदौर
गणगौर उद्यापन पर चल समारोह निकला
- 04 Apr 2022