सलमान खान हर साल गणपति सेलिब्रेशन करते हैं। गणपति की स्थापना सलमान खान अपने घर में करते हैं। सलमान खान के मुंबई के घर में डेढ़ दिन की गणपति लाई जाती है। हर साल सलमान खान इस त्योहार को पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन इस बार लगता है कि सलमान खान इसका हिस्सा नहीं बन पायेंगे।
सलमान खान काफी पहले ही टाइगर 3 की शूटिंग के लिए देश से बाहर हैं। सलमान खान- कैटरीना कैफ भी तेजी से टाइगर 3 के प्रमुख सीन का काम पूरा कर रहे हैं। जल्द ही सलमान खान को बिग बॅास 15 सीजन की भी शूटिंग शुरू करनी है। ई टाइम्स की रिपोर्ट अनुसार सलमान के पिता सलीम खान और परिवार हर साल इस साल भी गणपति बप्पा को लेकर आयेंगे। सलमान खान इस समय सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बन पायेंगे। सलमान खान कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए टाइगर 3 की शूटिंग बायोबबल में कर रहे हैं। बायोबबल में होने के कारण सलमान खान ब्रेक लेकर शूटिंग से वापसी नहीं कर सकते हैं। इस समय सलमान खान टाइगर 3 की शूटिंग रशिया, तुर्की में कर रहे हैं।
मनोरंजन
गणपति सेलिब्रेशन से सलमान खान ने बनाई दूरी,टाइगर 3 और बायो-बबल बड़ी वजह!
- 10 Sep 2021