Highlights

मनोरंजन

गदर 2 के डायरेक्टर ने नसीरुद्दीन शाह को दिया जवाब- पहले फिल्म देखें, बदल जाएगी राय

  • 14 Sep 2023

पिछले दिनों नसीरुद्दीन शाह द्वारा दिए गए स्टेटमेंट ने सोशल मीडिया समेत बॉलीवुड गलियारों में भी खलबली मचा दी है. दरअसल अपने एक इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन ने गदर 2, द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों के हिट होने के ट्रेंड को डेंजरस बताया है. इस पर फिल्म गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा रिएक्ट करते हुए हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत करते हैं. अनिल कहते हैं, मैंने नसीर साहब का वो क्वोट पढ़ा. मैं हैरान हूं पढ़कर. नसीर साहब तो मुझे अच्छे से जानते हैं और उन्हें पता भी है कि मैं किस विचारधारा का हूं. वो इस तरह की बातें गदर 2 के बारे में कह रहे हैं, जिसे सोचकर मैं हैरत में हूं. 
अनिल आगे कहते हैं, मैं यही कहना चाहूंगा कि गदर 2 किसी भी कम्यूनिटी के खिलाफ नहीं है. न किसी देश के खिलाफ है. गदर अपने आप में एक ऐसी फिल्म है, जो देशभक्ति से भरी हुई है. वो एक सीक्वल का हिस्सा है. एक प्रॉपर मसाला फिल्म है. जिसे सालों से लोग देखते आ रहे हैं. तो मैं नसीर साहब से यही कहना चाहूंगा कि वो एक बार गदर 2 देख लें, वो जरूर अपना स्टेटमेंट बदल लेंगे. मुझे तो अब भी लगता है कि वो ऐसी बातें कह ही नहीं सकते हैं. मैं उनकी एक्टिंग का मुरीद रहा हूं. अगर उन्होंने ऐसा कहा है, तो मेरी दरख्वास्त है कि वो एक बार फिल्म देख लें. मैंने हमेशा सिनेमा मसाला के मकसद से ही बनाया है. इसमें मेरा कभी कोई पॉलिटिकल प्रोपेगैंडा नहीं रहा है. इस बात से नसीर साहब खुद वाकिफ हैं. 
साभार आज तक