कानपुर. सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है. अधिकांश शो हाउसफुल जा रहे हैं. यूपी के कानपुर में भी Gadar 2 का क्रेज देखने को मिल रहा है. लेकिन बीते दिन यहां फिल्म देखने के दौरान सिनेमाघर के अंदर ही बवाल हो गया. आइए जानते हैं पूरा मामला...
दरअसल, घटना की शुरुआत हुई सिनेमाघर में AC खराब होने की शिकायत को लेकर. गदर 2 देखने आए कुछ दर्शकों ने गर्मी के बीच सिनेमाघर में AC खराब होने की शिकायत की. जब काफी देर तक AC ठीक नहीं हुई तो गर्मी के कारण ऑडियंस ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसको लेकर उनकी बाउंसरों से बहस हो गई. देखते ही देखते ये बहस मारपीट में बदल गई. आरोप है कि बाउंसरों ने कई दर्शकों की पिटाई की जिससे उन्हें चोटें आई हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि जूही थाना अंतर्गत स्थित साउथ एक्स मॉल के पीवीआर सिनेमा हॉल में AC फेल होने पर गदर 2 देखने गए कुछ लोगों ने टिकट का पैसा वापस मांगा. जिसके बाद मैनजर से उनकी कहासुनी हो गई. आखिर में बात हाथापाई तक आ गई. गाली गलौज और मारपीट की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस के सामने ही मारपीट होती रही.
साभार आज तक