हिंदी सिनेमा की सबसे आइकॉनिक हिट्स में से एक 'गदर' का सीक्वल जब भी थिएटर्स में आता, इसका बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना तय था. लेकिन 'गदर 2' ऐसा धमाका कर सकती है, ये रिलीज से पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा. शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'गदर 2' ने ओपनिंग कलेक्शन से ही फिल्म बिजनेस को हैरान करना शुरू कर दिया था. लेकिन तीसरे दिन, यानी संडे को 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जो किया है, उसे अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय कहना ही ठीक होगा.
शुक्रवार को 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग के बाद, शनिवार को 'गदर 2' की कमाई में अच्छा जंप आया था. दूसरे दिन 43 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ, दो दिन में फिल्म की कुल कमाई 83 करोड़ रुपये पहुंच गई थी. संडे को फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले दो दिनों से बेहतर थी, और ये तय था कि इसकी कमाई में एक बार फिर अच्छा जंप आने वाला है. तीसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़ी भी, मगर ये ग्रोथ इतनी तगड़ी है कि बड़ी-बड़ी फिल्मों के साथ भी ऐसा नहीं हुआ.
सनी देओल की फिल्म ने संडे को थिएटर्स में ऐसा जबरदस्त माहौल जमाया कि कई थिएटर्स में फिल्म के सारे शो हाउसफुल चले. दो दिन में तूफानी कमाई कर चुकी फिल्म, संडे को सुनामी मोड में आ गई. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि तीसरे दिन 'गदर 2' ने 51 करोड़ से 52 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन किया है.
अब तक सिर्फ 4 ही हिंदी फिल्में ऐसी थीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एक दिन में 50 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा कलेक्शन किया- पठान, KGF 2, वॉर और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान. अब 'गदर 2' भी इस खास लिस्ट में शामिल हो गई है.
पहले रविवार को 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली अभी तक दो ही फिल्में थीं- पठान और KGF 2 (हिंदी). जहां शाहरुख खान की 'पठान' ने पहले संडे को 60.75 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं यश की बॉक्स ऑफिस 'मॉन्स्टर' KGF 2 (हिंदी) ने संडे को 50.35 करोड़ का कलेक्शन किया था. संडे को ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्मों में तीसरी 'बाहुबली 2' है. इसका पहला रविवार 46.50 करोड़ रुपये लेकर आया था.
साभार आज तक
मनोरंजन
'गदर 2' तीसरे दिन लगी हाफ सेंचुरी, तोड़ा 'KGF 2' का रिकॉर्ड!
- 14 Aug 2023