Highlights

इंदौर

गम्भीर घटना के बाद ही क्यों जागती है पुलिस

  • 24 Jul 2021

मामला शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर गोलीकांड का 
आठ नामजद आरोपी दो पकड़ाये 
संपत्ति बर्बादी का लालच या पुलिस का खौफ
एके सिंह की तलाश में मारे छापे
शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर गोली कांड के बाद हरकत में आया पुलिस विभाग आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिन रात एक कर रहा है। उक्त मामले में आठ आरोपी नामजद बनाए गए हैं वहीं कुछ और भी आरोपी बनाए जाने की पूरी पूरी संभावना है। दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में आए हैं इनकी गिरफ्तारी पुलिस का खौफ कहा जाए या संपत्ति के नुकसान का डर....। बहरहाल जो भी कुछ हो लेकिन एक बार फिर सवाल यह खड़ा होता है कि किसी भी गंभीर घटना के बाद ही पुलिस क्यों जागती है।
शराब कारोबारियों के सिंडिकेट ऑफिस पर हुए शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर गोलीकांड के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस को पता नहीं था कि सिंडिकेट की बागडोर किन लोगों के हाथों में है ? इंदौर के विभिन्न शराब दुकानों के अहाते किन लोगों के कब्जे में है ? वहा कौन लोग काम कर रहे हैं ? वर्चस्व की लड़ाई खून खराबे में बदल सकती है?  ऐसे अपराधियों के खिलाफ पहले अभियान क्यों नहीं चलाया गया ?  सहित अनेक ऐसे गंभीर सवाल उठ रहे हैं । पुलिस ने इस मामले में अब तक सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर को ही गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किया या फिर यह अपनी संपत्ति बर्बादी की घबराहट के कारण पुलिस के पास खुद ब खुद चल कर आ गए....। इन दो आरोपियों के अलावा हेमू ठाकुर छोटू दयाराम रितेश पिंटू भाटिया एके सिंह सहित दो अन्य आरोपियों की तलाश भी पुलिस को है। मामले को लेकर भोपाल भोपाल से मिली फटकार के बाद ताबड़तोड़ पुलिस ने एसआईटी का गठन कर दिया । बल्कि आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित कर दिए गए हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई है जो आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। देर रात भी पुलिस ने कुछ स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर दस्तावेज बरामद किए हैं। उक्त मामले को लेकर उक्त मामले को लेकर एसपी पूर्व आशुतोष बागरी इस मामले में हर पहलू पर लगातार जांच पड़ताल कर रहे हैं ।
 गौरतलब है कि 19 जुलाई को विजय नगर की किसके नंबर 74 स्टेट शराब ठेकेदारों के सिंडिकेट ऑफिस में गोलियां चली थी जिसकी गूंज भोपाल तक गई है गृह मंत्री के निर्देश पर पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए जुट चुकी है। गोली कांड में शामिल चिंटू उर्फ़ जितेंद्र ठाकुर सतीश मराठा उर्फ सतीश भाऊ पिता लक्ष्मण की गिरफ्तारी के बाद हेमू उर्फ हेमंत ठाकुर चिंटू के शूटर रितेश भाऊ  शूटर छोटू दयाराम हेमू के शूटर मोनू पांचाल ए के सिंह सहित अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।